भरतपुर/सोनहत : आज विशाल नामांकन रैली श्याम सिंह मरकाम जी विधायक प्रत्याशी “भरतपुर सोनहत” विधानसभा क्षेत्र 01 के लिए किया जाएगा । श्याम सिंह मरकाम जी के आंदोलन कार्यों से वहां की जनता भरी खुश हैं, इस बार ऐसा लग रहा है कि भरतपुर सोनहत विधायक के रूप में वहां के स्थानीय लोग श्याम सिंह मरकाम जी को देखना चाहते हैं, स्थानीय ग्रामीण लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक बेहतर मार्गदशक चाहते हैं, दुख की घड़ी में, अन्याय की घड़ी में, न्याय की मिशाल लेकर आवाज बुलंद करने वाला योद्धा चाहते हैं ।
आज दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के पास मनेद्रगढ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम जी का रैली निकलेगा। श्याम सिंह मरकाम जी ने हर समय आम जनता की लड़ाई को सड़क में उतरकर लड़ाई लड़ते रहे हैं । उनके कार्यकर्ताओं ने अब इस चुनाव की घड़ी में मोर्चा संभाल लिया है । कार्यकर्ताओं का कहना है इस बार श्याम सिंह मरकाम जी के लिए लड़ाई लड़ना है, यह मात्र चुनाव जीतने की लड़ाई नही है,यह आपके बेहतर कल निर्माण करने की लड़ाई है । अन्याय, अत्याचार, सोशल, भ्रष्टाचार और जातिवाद की जंग जीतने की लड़ाई है।
इस जंग को जीतने के लिए आपको स्वयं एक मजबूत सैनिक बनकर गांव-गांव गली-गली रिश्तेदार सगा भाई बंदी तक श्याम सिंह मरकाम जी की बात को समझाना है। आज अधिक से अधिक संख्या में इस विशाल नामांकन रैली में पहुंचकर श्याम सिंह मरकाम जी के जीत का बिगुल फूंकने का काम दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास धान मंडी मैदान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ पहुंचने का अपील किया गया है ।