बिल्हा : आज “हमर राज पार्टी” के द्वारा घोषित प्रत्याशी श्री शिवनारायण चेचाम जी का नामांकन फार्म बिलासपुर में भरा जाएगा जिसमे सर्व आदिवासी समाज के परम सम्मानित मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति को नामांकन रैली में शामिल होंगे ।
नामांकन रैली ग्राम रहंगी से महाराणा प्रताप चौक तक वाहन से निकलेगी और महाराणा प्रताप चौक से पैदल रैली कलेक्टर आफिस बिलासपुर जायेगी । वही हमर राज पार्टी बिल्हा विधनसभा एवं सर्व आदिवासी समाज बिल्हा,पथरिया, सरगांव के लोग भी होंगे शामिल ।