बिलासपुर : विधानसभा चुनाव का रंग अब उफान पर है, नामांकन फार्म के अंतिम दिन बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग श्री शिवनारायण चेचाम जी ने समाज के तरफ से प्रत्याशी के रूप में “हमर राज पार्टी” से भारी जनशैलाब के साथ बिलासपुर निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिले में भारी जनशैलाब के कारण पूरे निर्वाचन वाले क्षेत्र “अबकि बार आदिवासी सरकार, बिल्हा विधायक कैसा हो, भैया शिवनारायण जैसा हो, अब आही हमर राज” जैसे जोरदार हुंकार भरी नारों से माहौल आदिवासीमय हो गया साथ ही क्षेत्र के विभिन्न समाज से विधायक प्रत्याशी श्री शिवनारायण चेचाम जी को भरपूर समर्थन किया ।
इन जनसैलाब से पूरे यातायात व्यवस्था कई बार जगह जगह प्रभावित हुए। नए प्रत्याशी और नई पार्टी को इतने जनसैलाब समर्थन को देखकर शहर के लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा । प्रत्याशी श्री शिवनारायण जी ने सर्व समाज की सैंवधनिक हक अधिकार दिलाने को विशेष जोर दिया सत्ता में आने से लोगों की जन सुविधा पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।