बिल्हा : कल दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को “समाज से सत्ता की ओर” के तहत सर्व आदिवासी समाज और गोंड समाज के द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा “भ ” में आदिवासी समाज का बैठक प्रारंभ हुआ ।
तत्पश्चात ग्राम उमरिया के साथ ग्राम बिटकूली में भव्य रूप से समाज का बैठक हुआ और अंत में नगर बिल्हा में मातृ शक्ति पितृ शक्ति के द्वारा रात्रि 8 बजे समाज के प्रत्याशी के लिए उत्सुकता से बैठक में स्वस्फूर्त बड़ी संख्या बैठक में उपस्थित हुए थे ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज के जिला और ब्लॉक के पदाधिकारी एवं गोंड समाज मुरकुटा चक और हिर्री चक के मुख्य पदाधिकारी सहित समाज के गणमान्य नागरिक मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे।