अनिल मरावी/बिलासपुर : कल दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को “समाज से सत्ता की ओर” के तहत सर्व आदिवासी समाज के साथ ही गोंड समाज और मांझी समाज के द्वारा विधानसभा बिल्हा के ग्राम देवकीरारी के बाद ग्राम नवागांव और अंतिम बैठक जिला के अंतिम गांव अमलडीहा में समाज का बैठक रखा गया ।
जिसमे समाज की ओर से चयनित प्रत्याशी श्री शिवनारायण (ध्रुव) चेचाम जी को समाज की एकजुटता से समाज के विकास के लिए समाज प्रमुखों ने अपने अपने विचार से उपस्थित सगा समाज को समाज द्वारा चयनित प्रत्याशी को जिताने के लिए समाज को निवेदन स्वरूप वोट देने आह्वान किया जिसे उपस्थित सगा समाज ने बड़े ही उत्साह से सहमति दी गई ।
बैठक में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारी गोंड समाज के चक पदाधिकारी, मांझी समाज के प्रमुख पदाधिकारी के साथ समाज के मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे ।