महाराष्ट्र : विगत दिनांक 24 सितंबर 2023 को “जय गोंडवाना बहुउद्देशिय” और “क्रिडा नागपूर” की ओर से “दशहरा पंडुम” के उपलक्ष्य में नागपुर जिले के गोंड समुदाय ने आदिकाल से चली आ रही अपने गोंडी धर्म तथा गोंडी रूढी-प्रथा-परंपरा कि सुरक्षा के लिये और अपनी विरासत को संजोए रखते हुए हैं ।
जय गोंडवाना बहुउद्देशीय और क्रीड़ा नागपुर की टीम ने प्रकृती शक्ति फडापेन पेन बडादेवी, वाघोबा पेन, वाघाइ दाई, भीमाल पेन, खेरो दाई, रावेन पेन मडावी, बोदाल पेन और अपने पेन पुरखाओं के पेन ठाना में सेवा अर्जी किया ।