उत्तरप्रदेश गोरखपुर : विगत दिनांक 22 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को इकौना ग्राम सभा ब्लाक बेलघाट जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश में एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ब्लाक बेलघाट में गोंडवाना मालिकाना अधिकार के तहत आदिवासी समाज संचालित होगा और राजनीति को त्याग कर समाजनीति की विचारधारा से आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया ।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित हुए और सर्व सहमति से तिरुमाल हरकेश गोंड को ब्लाक बेलघाट का अध्यक्ष और अंकित धुरियावंशी को महामंत्री चुना गया और इन लोगों को जिम्मेदारी दी गई की बेलघाट ब्लॉक का पुरी कार्यकारिणी टीम की गठन करने की बात कही गई और गोंडवाना क्रांति मोर्चा कि अभियान को आगे बढ़ाने और गोंडवाना विकास के क्रम में सामाजिक और धार्मिक संस्कृति सभ्यता रीति रिवाज रूढ़ी परंपरा को मानेंगे और देवकुर व्यवस्था, उज्जैनी पूजा पंचायत को पुनः अपनाने का निर्णय लिया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से राममिलन गोंड जी अमरजीत गोंड जी मनोज गोंड मास्टर साहब राज मंगल गोंड सनी गोंड वीरेंद्र गंद प्रेम शंकर गोंड अमरनाथ गोड राम बुझावत गोड रामकुमार गोंड बृजेश गोड विशाल गोंड श्रीमती अमरावती पंकज लालचंद गोंड दिनेश गोड संदीप गोंड सोमनाथ गोड इत्यादि उपस्थित थे ।