Monday, August 25, 2025
Homeभारतसर्व आदिवासी समाज ने मुंगेली के जिला न्यालय में आदिवासी जमीन को...

सर्व आदिवासी समाज ने मुंगेली के जिला न्यालय में आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी को बेचने के आवेदन पर आपत्ति दर्ज किया

मुंगेली : विधान सभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के बीच समाज के जागरूक और जुझारू युवाओं ने बिलासपूर से 80 कि.मी. दूर तहसीलदार लोरमी जिला मुंगेली के जिला न्यालय में आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी को बेचने के आवेदन पर आपत्ति दर्ज किया है ।

    आपको बता दे कि आवेदक करन सिंह पिता इतवार सिंह जाति गोंड निवासी ग्राम अखरार तहसील लोरमी जिला मुंगेली द्वारा ग्राम कंसरी प.ह.न. 05 तहसील लोरमी जिला मुंगेली स्थित अपनी भूमि खसरा न. 19 शामिल 20 रकबा 0.227 = 0.56 एकड़ भूमि को गैर आदिवासी क्रेता श्री नर्मदा प्रसाद जायसवाल पिता राम सिंह निवासी ग्राम कंसरी तहसील लोरमी जिला मुंगेली को बेचना चाहता है, आवेदक ने गैर आदिवासी को जमीन बेचने का कारण सजातीय खरीददार नहीं मिलना लिखा है ।न्यालय में आवेदक स्वयम उपस्थित नहीं था, कोर्ट में आवेदक को आदिवासी खरीददार उपलब्ध कराने का तर्क दिया गया ।

    इस अभियान में आदिवासी समाज के बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्याम के सर्वश्री अनिल ध्रुव, राम बनवास जगत ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर और विकास कुमार उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments