गरियाबंद/छुरा : ग्राम पाटसिवनी में कुंवार नवमी के अवसर पर कल 23 अक्टूबर 2023 को समस्त गोंड समाज द्वारा नवा खानी तिहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया l समाज व्दारा सबसे पहले ईशर गवरा गुड़ी में सेवा जोहार पूजा कर, बड़ा देव ठाणा में पंच कलश जला कर वो पांचों शक्ति को सेवा जोहार किया गया और नया फसल, धान, मखना, तोरई के साथ अन्य सभी इष्ट देवी देवता पुरखा शक्तियों को साजा, कोरिया पान में भेंट किया गया ।
गांव के सभी गोंड समुदाय के लोग अपनी पुरखा सक्ति, बूढ़ा देव, बूढ़ी दाई, दूल्हा देव, दुल्हि दाई, कली कंकालिन, एवं अपने – अपने गोत्र देव, गढ़ माता, की सुमरना किए और अच्छी पैदावार सुख संपत्ति सदा खुशहाल परिवार समाज संगठित रहने की कमाना भी किए । गोंड समुदाय के सभी लोग एक साथ बड़ा देव ठाणा प्रगाण में प्रसाद ग्रहण कर, एक दूसरे के साथ जोहार भेट करते हुए, सरपंच प्रतिनिधि चम्पेश्वर नेताम ने कहा कि आज हम आदिवासी ध्रुव गोंड समाज पाटसिवनी के सभी लोग एक जुट होकर वर्षो से चलाई गई रुढ़ी प्रथा अनुसार नवाखानी तिहार मनाए ।
आगे नेताम ने कहा कि आज मुझे एक चिंता का विषय नजर आया ये वो है कि हम आदिवासियों के लिए कांग्रेस सरकार ने पहले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया है l अब हम आदिवासियों के लिए नवा खानी में भी भादों पंचमी पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है, ये हम आदिवासियो के लिए बहुत ही गर्व की बात है । पर क्षेत्र विशेष व चलागन अनुसार हम अलग – अलग तिथि में नवा खानी तिहार मनाते आ रहे हैं जिसे एक तिथि कर पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियो को एकजुटता किया जाएगा और जो ऐच्छिक अवकाश घोषित हैं जिसे पूर्ण अवकाश घोषित कराया भी जायेगा l वही लछन मरकाम ने कहा कि पहले भी गोंड समाज भादों पंचमी को ही नवा खानी का तिहार खाते थे पर अब हमारे लोग ही मूल संस्कृति से भटक गए हैं एवं इस विषय पर समाज में विचार किया जा रहा हैं और सभी में खुशी का माहोल बना हुआ है ।
नवा खाई कार्यक्रम में उपस्थित लछन मरकाम, गैंद सिंह नेताम, कोमल मराई, ईश्वर नेताम, निजाम नेताम, हीरा सिंग छेदैहा, तुलश मरई, टेकु छेदैहा, बीरबल छेदैहा, महेश छेदैहा, कामता मरई, समारू छेदैहा, मया मरई, रामलाल छेदैहा, एवन, सिद्धू, अजय, राजू, लक्की, हीरा लाल एवं सभी गोंड समाज सगा जनो ने कांग्रेस सरकार को सादर सेवा जोहार आभार व्यक्त किया जो निरंतर आदिवासियों के लिए बहुत ही सहरानीय प्रसंशनीय कार्य किया हैं। इस संदेश के साथ आदिवासी ध्रुव गोंड समाज पाटसिवनी में नवा खानी तिहार मनाया l
Лифтинг SMAS – эффективный и безопасный способ подтянуть шею
smas лифтинг ультразвуковая подтяжка [url=https://www.smas-lift.ru]https://www.smas-lift.ru[/url].