Friday, January 10, 2025
Homeभारतबिल्हा विधान सभा क्षेत्र में हमर राज हमर सरकार पार्टी के चयनित...

बिल्हा विधान सभा क्षेत्र में हमर राज हमर सरकार पार्टी के चयनित उम्मीदवार श्री शिवनारायण चेचाम जी के साथ हुई ग्राम पटपर में बैठक, समाज ने एकजुट होकर विजय प्राप्त कराने का लिया निर्णय

Koytur Times/बिलासपुर : आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को देखते हुए सर्व आदिवासी समाज ने छत्तीसगहगढ़ के द्वारा हमर राज हमर सरकार पार्टी का गठन किया गया है, और बिल्हा विधान सभा क्षेत्र मे विधायक प्रत्यासी के लिए श्री शिवनारायण चेचाम जी को चयनित किया गया इसी तारतम्य मे बिल्हा विधान सभा क्षेत्र मे समाज को एकजुट होकर विजय दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसमे कल ग्राम पटपर मे बैठक आहूत किया गया जिसमें बैठक कार्यक्रम सफल रहा जिसमे ग्राम के महिला पुरुष बड़ चढ़कर हिस्सा लिए और कार्यक्रम को सफल बनाया बैठक मे विधान सभा प्रत्याशी श्री शिवनारायण चेचाम जी , श्री रामनाथ कतलाम जी संरक्षक सर्व आदिवसी समाज बिल्हा , श्री सलकू मरकम जी संगठन मन्त्री ,श्री जदूनाथ उइके जी जिला सन्युक्त सचिव , अनिल मरावी जी जिला सचिव , श्री भूपेंद्र मरकाम जी अध्य्क्ष सर्व आदिवासी समाज बिल्हा ,श्री मोहन मरावी जी सरपंच उमरिया ,श्री गीताराम मरकाम जी ,श्री प्रताप नेताम जी, श्री कमल किशोर मरावी जी ,श्री डी सी मरावी जी ,श्री चंद्रु नेताम जी , श्री बिस्वा नेताम जी , श्री जेठू राम नेताम जी , श्री बिशंभर मरकाम जी , श्री शंकर प्रसाद मरावी जी ,श्री हरदीप मरावी जी , श्री रामफल नेताम जी, श्री रतिराम ध्रुव जी, श्री अशोक कुमार साहू जी, श्री मोतीराम ध्रुव जी, सुखसागर ध्रुव जी ,सुनील ध्रुव जी, आनंद ध्रुव जी, बलाराम मरावी जी, राजेश ध्रुव , जीतेन्द ध्रुव , हेमंत मरावी ,टिकेश्वर मरावी , राजू नेताम, इसर ध्रुव, शिवप्रसाद ध्रुव, दयालु नेताम , बंधु ध्रुव, सुभाषनि मरावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग , लता मरावी, परेटन नेताम ,अन्नू मरावी, रुपौतिन मरावी ,भारती ध्रुव, मालती पोरते , बैसाखीन नेताम ,मोना नेताम , सती ध्रुव, दुखिया ध्रुव, रामबाई मरावी, सुखिया ध्रुव, सुनीता पोरते , लीलेश्वरी ध्रुव, बिमला मरावी , रुखमीन साहू, मालती मरावी , प्रभा ध्रुव, डेला बाई ध्रुव, रमेशरी बाई ध्रुव, कुमारी बाई नेताम, सुनीता नेताम, मानकुंवर ध्रुव , साहोदरा ध्रुव, जेठिया मरावी आदि समाज के लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home