Sunday, August 24, 2025
Homeभारतभारत-फ्रांस सैन्य उप-समिति की 21वीं बैठक नई दिल्ली में सम्‍पन्‍न

भारत-फ्रांस सैन्य उप-समिति की 21वीं बैठक नई दिल्ली में सम्‍पन्‍न

नई दिल्ली : भारत-फ्रांस सैन्य उप समिति (एमएससी) की 21वीं बैठक 16 और 17 अक्टूबर 2023 को वायु सेना स्टेशन नई दिल्ली में आयोजित की गई। भारत की ओर से आईडीएस मुख्यालय में एकीकृत स्टाफ (सैन्य सहयोग) के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशीष वोहरा और फ्रांस की ओर से संयुक्त स्टाफ के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य संबंध के जनरल ऑफिसर मेजर जनरल एरिक पेल्टियर ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। 

भारत-फ्रांस एमएससी मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्‍यालय और फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त स्टाफ मुख्यालय के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित बातचीत और उसके जरिए दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के विकास के लिए स्थापित एक मंच है।

बैठक मैत्रीपूर्ण गर्मजोशी से भरपूर और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। चर्चा का केन्‍द्र मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों की तलाश और पहले से जारी रक्षा गतिविधियों को सुदृढ़ बनाना था।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments