Monday, August 25, 2025
Homeभारतगोंड कर्मचारी कल्याण परिषद केंद्रीय सभा अंबिकापुर का तिमाही बैठक हुई सम्पन्न

गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद केंद्रीय सभा अंबिकापुर का तिमाही बैठक हुई सम्पन्न

एस.एस. मरावी/अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद केंद्रीय सभा अंबिकापुर जिला सरगुजा का तिमाही बैठक विगत दिनांक 15 अक्तूबर 2023 को देव ठाना गांधीनगर में प्रांताध्यक्ष सम्माननीय डॉक्टर कुसुम सिंह परस्ते जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे मुख्य रूप से निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया । संगठन की सक्रियता एवं उसका विस्तार पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसके लिए एक निश्चित योजना तैयार कर गोंड बाहुल्य क्षेत्र में जाकर प्रबुद्ध जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों का बैठक बुलाकर गोंड समाज की सामाजिक व्यवस्था ,पूजा पाठ, तीज त्यौहार का महत्व एवं धार्मिक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करने का निर्णय लिया गया है।

जिसके तहत सरगुजा जिले के विभिन्न विकास खंडों के ग्राम इरगांवा एवम गुमगराकला विकासखंड लखनपुर करांकी, बरडीह विकासखंड लुण्ड्रा , बकिरमा व परसा (संभावित) विकासखंड अंबिकापुर तथा सूरजपुर जिला में इसी तरह का अभियान चलाने के पूर्व प्रमुख पदाधिकारियों का बैठक रखने के लिए चर्चा किया गया है।

इन विषयों पर किया गया महत्वपूर्ण चर्चा 

  1. पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम जो पहले तय किया गया था परंतु मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया था जिस पर पुनः चर्चा कर विधानसभा चुनाव पश्चात दिनांक 26 .11 .2023 को देव ठाना गांधीनगर अंबिकापुर में आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक परिवार शामिल होने हेतु आह्वान किया गया है।
  2. बड़ा देव ठाना में, देवालय निर्माणाधीन है जिसे पूर्ण कराने हेतु संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहयोग हेतु अपील किया गया है।
  3. कोयतुर कैलेंडर का प्रकाशन हेतु गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद द्वारा विज्ञापन तथा साहित्य लेखन पर चर्चा उपरांत कैलेंडर का प्रकाशन एवं विज्ञापन हेतु निर्णय लिया गया।
  4. साहित्य कल्याण परिषद का गठन एवं संचालन परिषद द्वारा अलग से मीडिया प्रभारी नियुक्त करने के लिए चर्चा किया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में गोंड समाज के लिए समर्पित, जुझारू, युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री बी.पी. पो या जी पोंडी सूरजपुर एवं आलेख सिंह मरावी गुमगराखुर्द सरगुजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments