राजिम/गरियाबंद : राजिम विधानसभा से आदिवासी ( आदिवासी विकास परिषद ) ने समाज के संत कुमार नेताम को चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनाकर उतारा है ।
राजिम विधानसभा से इस बार सामाजिक कार्यकर्ता आदिवासी विकास परिषद के तीन दावेदार होने के कारण बडी मुस्कील से संत कुमार नेताम पर सहमति बन पाई है ।
बता दे की श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के द्वारा इस बार प्रत्याशी का किया घोषणा किया गया है साथ ही समाज ने जितने का किया दावा भी किया है ।
इस बार टिकट के लिये सहमति नही बनने वाले दोनो दावेदार को समाज ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत मे भेजने के लिये आश्वासन दिया है ।
झोलाछाप की राजनीति को छोड़ने का लिया गया संकल्प।
आदिवासी समाज ने आदिवासी सांसद विधायक के द्वारा आरक्षण, समान नागरिक संहिता, वन कानून 2023, मणिपुर हिंसा एवं पांचवी अनुसूची पेसा एक्ट के साथ आदिवासियों पर उत्पीड़न अत्याचार को लेकर सदन में आवाज नहीं उठाने का आरोप लगाया है ।