Monday, August 25, 2025
Homeनिर्वाचनडोंगरगढ़ और खुज्जी विधानसभा में आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा...

डोंगरगढ़ और खुज्जी विधानसभा में आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे व्यय प्रेक्षक नियुक्त

   राजनांदगांव : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 – डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 – खुज्जी के लिए आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। वे प्रथम तीन दिवस 13, 14 एवं 15 अक्टूबर 2023 को जिले में प्रवास पर रहेंगे। द्वितीय चरण में 19 अक्टूबर 2023 अपरान्ह से 7 नवम्बर 2023 तक जिले में उपस्थित रहेंगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी का मोबाईल नंबर 8815269997 है। नवीन विश्राम गृह में प्रात: 10 बजे से प्रात: 11 बजे तक आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे का मोबाईल नंबर 8319649448 है। नवीन विश्राम गृह में शाम 4 बजे से 5 बजे तक आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments