Sunday, August 24, 2025
Homeविदेशबुलेट से भी दो सौ गुना ज्यादा है नासा की सूर्य यान...

बुलेट से भी दो सौ गुना ज्यादा है नासा की सूर्य यान की गति

वॉशिंगटन : नासा के पार्कर सोलर प्रोब मिशन ने अब इतिहास रच दिया है, यह सूर्य यान इंसानों का बनाया सबसे तेज चलने वाला वाहन बन गया है। सूर्य के अध्ययन के लिए भेजे गए यान ने पिछले माह 6,64,084 किमी प्रति घंटे की रेकॉर्ड रफ्तार हासिल की है, यह रफ्तार दुनिया के सबसे तेज विमान से 180 गुना और राइफल की गोली से 200 गुना ज्यादा है।

जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी के वैज्ञानिक माइकल बकले ने नासा की ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पार्कर सोलर प्रोब ने 27 सितंबर को 17वें सन स्विंग के दौरान यह स्पीड हासिल की थी । प्रोब से अगले हफ्ते तक इससे जुड़ा डेटा मिलता रहेगा । इससे सौर हवाओं के गुणों, संरचना व व्यवहार का रिकॉर्ड लिया जाएगा । इसके मुताबिक यान के सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था।

पार्कर सोलर प्रोब को अब तक की सबसे हाई स्पीड शुक्र ग्रह के गुरुत्वाकर्षण के कारण मिली। शुक्र ग्रह सूर्य से करीब 10,82,08,927 किलोमीटर दूर है, यान ने 21 अगस्त को ‘वीनस फ्लाईबाई-6’ पूरा किया था। यानी इसने एक महीने में 10 करोड़ किलोमीटर का सफर किया। नासा के एक दर्जन भौतिकविदों, इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों की टीम इस मिशन का प्रबंधन कर रही है।

बता दे की करीब 1.5 अरब डॉलर की लागत वाला पार्कर सोलर प्रोब पिछले साल अप्रेल में सूर्य के ऊपरी वायुमंडल से गुजरा था। तब इसने 1300 डिग्री सेल्सियस के तापमान और पृथ्वी की तुलना में 500 गुना ज्यादा रेडिएशन का सामना किया। प्रोब अपने मिशन के अंत तक पहले के किसी भी यान के मुकाबले सूर्य के सात गुना तक करीब जाएगा। यह सूर्य के बाहरी वायुमंडल के पास उड़ान भरेगा।

(For more information read Patrika news)

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments