रमेश चन्द्र श्याम/बिलासपुर : विगत 10 अक्तूबर दिन बुधवार को ग्राम मुडापार (बेलपान) में सर्व आदिवासी समाज की बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के युवाजन एक साथ बैठकर समाज को स्वयं सत्ता की ओर अपने झंडा और अपने एजेंडा के साथ आगामी विधान सभा चुनाव में आगे बढाने का संकल्प लिया । ग्राम मुडपार तखतपुर के पास नर्मदा कुंड के लिए मशहूर बेलपान तीर्थ के पास स्थित है, बिलासपुर तखतपुर राजमाग पर नगोई मोड़ से ग्राम नगोई होते हुए ग्राम देजा पहुंचा जा सकता है ।
दैजा – बीजा ग्राम क्षेत्र में प्रसिद्द है, देजा से बीजा न जाकर बेलपान रोड से भी जा सकते हैं. बेलपान नार्मदाकुंड के पास मुडपार ग्राम का रास्ता पूछने पर कोई भी बता देता है । बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्याम ने समाज द्वारा नवगठित “ हमर राज पार्टी “ और चुनाव चिन्ह “ बाल्टी” का परिचय दिया. जिला संगठन मंत्री ने हमर राज पार्टी के मोबाइल नंबर पर “मिस काल” दिलाकर कर पार्टी की सदस्यता दिलाई. सर्व सम्मति से दीनानाथ नेताम को हमर राज पार्टी का विधान सभा प्रभारी, श्री अजय कुमार छेदैहां को संयोजक ओर श्री दुष्यंत नेताम को सलाहकार मनोनीत किया गया ।
बैठक में क्षेत्र के सर्वश्री राम बनवास जगत ब्लाक अध्यक्ष, राम स्वरुप, सनत मरावी, दीनानाथ नेताम, अंधियार सिंह मरावी, मनहरण पोर्ट, आशीष ध्रुव, इश्वर मरावी, अजय कुमार छेदैहा, नितेश पोर्ते, अनिल पोरते, राजेन्द्र सिंह, पिंटू मरावी, प्रकाश सिंह, सेवक राम नेताम, दुष्यंत नेताम सहित कई सगाजन उपस्थित रहे ।
जिला अध्यक्ष के साथ अमृतलाल मरावी, उपाध्यक्ष युवा प्र. सीपत परिक्षेत्र, राजेन्द्र सिंह मरकाम जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा एवं बद्री खैरवार संगठन मंत्री युवा प्र. बैठक में शामिल हुए ।