Koytur times/धमतरी : सर्व आदिवासी समाज के संयोजक एवं हमर राज पार्टी के प्रमुख अरविंद नेताम ने गोंडवाना भवन कुरूद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा हमारी लड़ाई ना हीं तो सत्ता की है और ना ही कोई राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की है । हमारी लड़ाई ना ही तो कांग्रेस पार्टी के साथ है ना ही बीजेपी से है, और ना ही किसी से व्यक्तिगत लड़ाई है हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ सरकार से है जो आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारो को उनके विशेष अधिकारों को छीन कर हमेशा से समाज को छलने का काम करती आ रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाज के हित की बातों को पहुंचाकर, सर्व आदिवासी समाज के अधिकारों, पेटा कानून के समस्त प्रदत विशेष तथ्यों को मतदाताओं के सामने लाएंगे। गोंडवाना भवन कुरूद में सर्व आदिवासी समाज के संयोजक एवं हमर राज पार्टी के प्रमुख अरविन्द नेताम प्रदेशाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बीएस. रावटे ने पार्टी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को रखते हुए कहा कि इस चुनाव में आदिवासी समाज की रिजर्व सीटों सहित अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य सीटों से भी अपने उम्मीदवार उतारेगी और आगामी सरकार में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेगी। उन्होंने आगे. कहा कि विगत 33 वर्षो से समाज अपनी मांगों को लेकर संघर्षशील है। किसी भी सरकार ने एक भी मांगों को पूरा नहीं किया है। जबकि प्रजातंत्र में किसी भी समाज की बातों को सुनना और हित का निर्णय लेना सरकार के लिए अनिवार्य होता है। लेकिन विडंबना है कि हमारे ही समाज के 29- 30 विधायक होने के बावजूद मौजूदा सरकार ने पेटा कानून के मुख्य तत्वों को हटाकर इसे शिथिल करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले की तीनों सीट से चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा रायपुर से किया जाएगा।