Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमउड़ीसा दरींनयापारा निवासी सेवानिवृत फौजी श्री गेनकु राम मांझी को जान से...

उड़ीसा दरींनयापारा निवासी सेवानिवृत फौजी श्री गेनकु राम मांझी को जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला, आदिवासी गोंड़ गंवार जाति सूचक गाली-गलौच करने वालों के विरुद्ध धारा 307 एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करें

महासमुंद/छत्तीसगढ़ : भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2023 के दिन ही देश की सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त फौजी आदिवासी गेनकु राम मांझी को टेमरी निवासी राधेश्याम साहू, मनोहर साहू, दिनेश साहू, लवेन्द्र साहू, लंबोदर साहू, पूरन साहू व अन्य ने राड-डंडे से जान से मारने की नियत से मारा गया। जिससे श्री गेनकु राम मांझी के सिर में गंभीर चोंट आने की वजह से सिर में चार टांका लगा है। आंख के नीचे भी फट गया है जिसमें एक टांका लगा हुआ है। श्री गेन राम मांझी के हाथ को भी दांत से काटा गया है तथा पीठ में राड डंडे से मारने की वजह से खून के काले काले धब्बे लंबे लंबे चिन्ह दिखाई दे रहे हैं।साथ ही गोंड़ आदिवासी जाति सूचक गंदी गंदी गाली-गलौच दिया गया है। जो बहुत ही निंदनीय कृत्य वाली घटना की ओर इंगित करता है।

यह घटना पूरे आदिवासी समाज के साथ साथ अन्य समाज को भी झकझोर कर रख दिया है। घटना की वजह को भी उल्लेख करना चाहेंगे कि ग्राम टेमरी में फौजी श्री गेनकु राम मांझी ने जमीन खरीद कर अपने पत्नि श्रीमती प्रसन्नलता के नाम पर रजिस्ट्री करवाया है। उसी जमीन पर श्री नकु राम मांझी द्वारा 2 अक्टूबर 2023 को ट्रेक्टर से जोताई करवा रहा था तभी उक्त घटना को उक्त आरोपियों ने अंजाम दिया है।

दिल को दहला देने वाली इस तरह की घटित घटना हो जाने के बावजूद भी आज पर्यंत तक धारा 307 एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध न होने से आदिवासी समाज आक्रोशित है। इसी वजह से अमात गोंड़ समाज सर्कल दाईजबांधा, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुन्द (पं.क्र. 4230 / 8.4.2013) एवं अमात गोंड़ समाज सर्कल मुढ़ेला नं. 1 के संयुक्त तत्वावधान में कोमाखान थाना का घेराव 14 अक्टूबर 2023 को 11 बजे से किया जाना है।

अतः आदरणीय समाज बंधुओं से आग्रह है कि न्याय की गुहार के लिए 14 अक्टूबर 2023 प्रातः 11 बजे घोयनाबाहरा स्थित सामुदायिक भवन (कोमाखान पुलिस थाना के बाजू) में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी सहभागिता निभाने की अपील किया गया है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments