Koyatur times/सिवनी : विगत दिनांक 07 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को को उपतहसील कान्हीवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक ईकाई सिवनी एवं बहुजन समाज पार्टी केवलारी विधानसभा एवं सिवनी विधानसभा के संयुक्त तत्वाधान में गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना दुर्गावती मरावी जी की 500 वी जन्म जयंती के अवसर पर अपने मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया गया ।
महात्यागी धनवंतरी 750 दादा मानसिंह इनवाती जी सजवा दरवार के मुख्यअतिथि में एवं हजारों लोगो की उपस्थिति में धूम धाम से मनाई गई। इस जयंति कार्यक्रम को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकताओं में सुबह से ही जोश एवं उत्साह देखा गया। कार्यकताओं के द्वारा क्षेत्र में मोटर साइकिल रैली निकाली गई और गांवों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगो को विधान सभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
मोटर साइकिल रैली में सर्वप्रथम केवलारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छतरपुर पहुंची, जहां उपस्थित कार्य कार्यकताओं के द्वारा ढोल-बाजे के साथ रैली में शामिल कार्यकताओं का आत्मीय स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत छतरपुर के तीन बार के सरपंच एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे तिरु. निरंजन मर्सकोले ने अपने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर मुस्लिम, एसटी, एससी ओबीसी के भाइयों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता ली। जिसमें ग्राम छतरपुर से सोहेल खान, सुभाष धुर्वे, देवेंद्रपरते, अब्दुल सत्तार खान, फिरोज खान, मो. आजाद खान, इनाम खान, गनाराम चंद्रवंशी, मानेश अरेवा, सुनील धुर्वे, रामकुमार परते, जतिन धुर्वे, गिरधारी धुर्वे, भगवानदास धुर्वे, दिनेश उईके, बिरझु धुर्वे, संजू मर्सकोले, रमजान खान, मो. अफजल खान, असफाक खान, राज मो. अमील खान, शाहिद कुरेशी, मो. वसीम अंसारी, अजीम अंसारी, बालकराम परते, सुरेश, हरी रजक, महेंद्र धुर्वे, भागचंद धुर्वे, गोविंद रजक, अफजल पटेल, सुमतलाल इनवती, सुरेश यादव, फहीम अली, राजेंद्र परते, दुर्गा प्रसाद सोलंकी, नसीर खान, राधे लाल, प्यारे लाल, भरत मर्सकोले, कमलेश धुर्वे, नरेश परते, मनोज यादव, शिव चौरे, रामसिंह धुर्वे, मानसिंह धुर्वे, मो. वकील खान, रियाज खान, मो. शाहिद अंसारी जैसे अनेकों कार्यकताओं ने गोंगपा की सदस्यता ली । इस अवसर पर हियाराम उईके जिला संगठन मंत्री, राजा उईके जिला महासचिव गोंगपा सिवनी, डॉ. मानक सिंह खुस राम उपस्थित सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकताओं जनपद सदस्य, बबलेश ठाकुर जनपद सदस्य, नीलेश मर्सकोले जनपद सदस्य एवं सिवनी ब्लाक के सभी पदाधिकारियों सेक्टर अध्यक्षो का विशेष योगदान रहा । इस कार्यक्रम में हजारों के तादाद में गोंगपा के कार्यकर्ता पदाधिकारीयों का उपस्थिति रही।
Mai cm Banana chahta hu