Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़ग्राम दुत्कैया तहसील राजिम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वधान में जन...

ग्राम दुत्कैया तहसील राजिम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वधान में जन जागरूकता का बैठक हुआ संम्पन

महावीरा ध्रुव/गरियाबंद : कल दिनांक 08 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को ग्राम दुत्कैया तहसील राजिम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वधान में जन जागरूकता का बैठक रखा गया था ।जिसमे प्रदेश में हो रहे छत्तीसगढ़ियों के साथ अत्याचार शोषण के विरुद्ध कड़ी आपत्ति जताई गई।

जिसमे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक शुभम वर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ को बने 23 साल हो गये लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ियों को दोयम दर्जा में रखा गया है और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला सह संयोजक भोजराज नेताम ने पर प्रांतीय परदेसिया वाद को फटकार लगाते हुए कहा की आज जो स्थिति छत्तीसगढ़ में बन रही है वो हमारे आने वाले भविष्य के बच्चों के लिए शिक्षा रोजगार नौकरी व्यपार के लिए दर -दर भटकना पड़ेगा। लगत 09 साल से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बैनर तले छत्तीसगढ़ियों के हक अधिकार की आवाज उठाई जा रही है।

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और उनके समर्थक लोगों ने ग्रामीण जनों के हक और अधिकारों की ओर ध्यान दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद की। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए शिक्षा, रोजगार, और अच्छी जीवनस्तर की उम्मीदों के लिए इस तरह के संघर्ष बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अपनी संस्कृति, भाषा, और बोली के प्रति हमेशा गर्व जताया है।

इस बैठक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी लेखराम बघेल,मनोज सोरी,सत्येंद्र साहू,करण ध्रुव,लोकेश साहू, महावीरा ध्रुव आदि लोग सम्मलित हुए थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments