जगदलपुर : बस्तर की होनहार बेटी राधिका नेताम ने इस बार अंडर 19 की स्टेट महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल हो गईं और अब राधिका को स्टेट टीम की टॉप 15 खिलाड़ी में भी शामिल कर लिया गया है। राधिका अगर इसमें अच्छा खेल दिखाया तो उनकी राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की हो जाएगी। फिलहाल राधिका नेताम इस वक्त इंदौर में अपने स्टेट टीम के साथ मौजूद हैं। जिसमें त्रिपुरा,बंगाल, हरियाणा और विदर्भ जैसी टीमों के साथ छत्तीसगढ़ टीम में शामिल होकर भिड़ेंगी। शुक्रवार को देर शाम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ(सीएससीएस) ने टॉप 15 की सूची जारी की जिसमें राधिका नेताम का नाम भी शामिल किया गया। अब यह बीसीसीआई वूमेन अंडर 19 वन डे ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लेगी ।
आपको बता दे कि राधिका नेताम का सिलेक्शन उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए किया है। राधिका केवल मध्यम गति की बॉलर हैं बल्कि एक शानदार क्षेत्ररक्षण भी हैं। राधिका बांए हाथ की शानदार बेट्समेन भी हैं। वह लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहीं थी । इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका सिलेक्शन 2020-21 में भी हुआ था। राधिका अब अंडर 19 से लेकर सीनियर कैटगिरी तक में खेल सकती है। उसकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उसका चयन राज्य टीम में हो गया है ।