रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और ‘मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना’ का शुभारंभ करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज पूर्वान्ह 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर रायपुर के अम्बेडकर चौक में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ‘मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.05 बजे से विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट करेंगे।