रायपुर : महादेव एप ऑनलाइन सट्टा मामले में बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और ईडी की टीम ने सवालों की पूरी सूची तैयार करके रखी है। रणबीर को आज ईडी के रायपुर दफ्तर में पेश होने को कहा गया था । हालांकि बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने ईडी से पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है। ईडी ने रणबीर के आग्रह को स्वीकार किया है या नहीं, यह भी तक साफ नहीं हो पाया है। महादेव सट्टा एप मामले में रणबीर कपूर के बाद अब ईडी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्रियों में हुमा कुरैशी, हिना खान को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। ये तीनों भी सौरभ चंद्राकर की शाही शादी में हिस्सा लेने दुबई गए थे। इस समारोह में शामिल होने वाले बालीवुड के सितारों की सूची खासी लंबी है, जिसमें टाइगर श्राफ से लेकर गायिका नेहा कक्कड़ अली असगर, विशाल ददलानी, एली एवराम,भारती सिंह, कृति खरबंदी, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक के अलावा गायक आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान भी शामिल हैं। बता दे की ईडी का फोकस ऑनलाइन सट्टा के प्रमोटर की शादी में हिस्सा लेने के लिए रणबीर द्वारा ली गई फीस और प्रमोटर के साथ साथ उनके रिश्ते पर भी हैं।
रणबीर से पूछा जाएगा कि वह सट्टा एप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को कैसे जानते हैं, किसके माध्यम से दुबई है, कितने पैसे उनको परफॉमेंस के लिए मिले, किस तरह से मिले, उस भुगतान के दस्तावेज कहां पर हैं । इस बारे में रणबीर को समन का नोटिस दिया जा चुका है।