Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़भगवान महावीर समता मंच वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का हुआ आयोजन...

भगवान महावीर समता मंच वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का हुआ आयोजन  

राजनांदगांव : समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पार्रीनाला राजनांदगांव स्थित भगवान महावीर समता मंच वृद्धाश्रम में वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अविनाश तिवारी, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं श्री अविनाश तिवारी ने माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में कानूनी जानकारी दी। उन्होंने वरिष्ठजनों को दिए जा रहे निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया।

उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठजनों के लिए संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठजन किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए विभागीय हेल्पलाईन 155-326 एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-8989 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने वरिष्ठजनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर पहुंच मतदान करने की सुविधा से अवगत कराया। कार्यक्रम को वृद्धाश्रम के संरक्षक एवं समाज सेवी श्री गौतम पारख ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मताधिकार का उपयोग करने शपथ दिलाई गई। इस दौरान शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र गांधी, डॉ, एमके दिवाकर, डॉ. नंद किशोर मिश्रा, अधिवक्ता श्री प्रकाश सांकला सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों, शिक्षकों, वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिलाषा संस्था से श्री दिलीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिकए समाज कल्याण विभाग के कलापथक दल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments