Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी  भत्ता  के अंतर्गत जिले के 2 हजार 745 हितग्राहियों...

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी  भत्ता  के अंतर्गत जिले के 2 हजार 745 हितग्राहियों के खातों में किया 72 लाख 5 हजार रुपये की राशि का अंतरण

बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् युवाओं के खाते में छठवीं किस्त की राशि का अंतरण किया। उन्होने आज प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित किया। योजना से अब तक हितग्राहियों को कुल 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है। छठवीं किस्त की राशि पाकर जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही आज जिले के 340 युवाओं को सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।संयुक्त जिला कार्यलय भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रूची शर्मा व जिला रोजगार अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही तथा सहायक शिक्षक के पद पर चयनित होने वाले युवा वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 02 हजार 745 हितग्राहियों को 72 लाख 05 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गई। जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया ने बताया की वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र 90 हितग्राहियों को उनके रूचि के आधार पर विभिन्न विषयों में जिला परियोजना लाईवलीवुड कॉलेज सोसायटी में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments