बैकुंठपुर/कोरिया : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने समस्त प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ, संभाग, जिला, विकासखण्ड एवं नगरी निकाय के समस्त पदाधिकारीयों का प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को समय 12:00 बजे से 03:30 बजे तक बिलासपुर तेलीपारा के अजीत होटल में रखा गया है । इस बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ, संभाग, जिला, विकासखण्ड एवं नगरी निकाय के साथ – साथ महिला मोर्चा /गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन / किसाना मोर्चा / पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसढ़ के समस्त शाखायें एवं पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है । आपको बता दे कि गोगपा ने समस्त पदाधिकारी से आग्रह किया है कि उक्त दिनांक को बैठक में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील है ।
गोगपा ने समस्त संभाग अध्यक्ष जैसे – अंबिकापुर/दुर्ग/रायपुर/बिलासपुर/बस्तर के पदाधिकारियों के साथ ही समस्त जिला अध्यक्ष जैसे – अम्बिकापुर / बलरामपुर / जशपुर / सूरजपुर / कोरिया / एम.सी.बी./ कोरबा / गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही / जांजगीर-चांपा / शक्ति / बिलासपुर/मुंगेली/रायगढ़ / सारंगढ़ – बिलाईगढ़ /रायपुर/ धमतरी / गरियाबंद / महासमुंद / बलौदाबाजार / राजनांदगांव / कवर्धा/ दुर्ग / बालोद / मानपुर मोहला छुईखदान गन्डई / बेमेतरा कांकेर/ बस्तर / सुकमा / नारायणपुर / बीजापुर / दन्तेवाड़ा और कोण्डागांव के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया है ।