मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी/भरतपुर : कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा के सभी सम्माननीय पदाधिकारीगण सक्रिय सदस्य,मातृशक्ति -पितृशक्ति सगापाडियो को सूचित किया जाता है कि कोया पुनेम गोंडवाना महासभा छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति का नियमित त्रिमासिक बैठक दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को समय दोपहर 12 बजे से स्थान ग्राम -डंगौरा विकास खंड मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर राज्य छत्तीसगढ़ मे सम्माननीय तिरु. प्रताप सिंह श्याम जी (ब्लॉक उपाध्यक्ष ) के फेब्रिकेशन दुकान के पास नेशनल हाईवे रोड मे आहूत की गई है इस बैठक मे राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, ब्लॉक, ग्राम स्तरो के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति होना अनिवार्य किया गया है ।