Sunday, April 20, 2025
Homeक्राइमझारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में आईईडी ब्लास्ट कोबरा बटालियन के जवान...

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में आईईडी ब्लास्ट कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार ध्रुव शहीद एक का चल रहा है राची में इलाज

झारखंड/छत्तीसगढ़ : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के क्रम में आज गुरुवार को कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ । जिसमे कोबरा बटालियन के भूपेंद्र कुमार (अधिकारी) व राजेश कुमार ध्रुव (जवान) घायल हो गए थे, इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया रांची में इलाज के दौरान अधिक खून बहने से कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार ध्रुव शहीद हो गए ।

यह वो जगह है जहां ID ब्लास्ट हुआ था
यह वो जगह है जहां ID ब्लास्ट हुआ था

    राजेश कुमार ध्रुव छत्तीसगढ़ से गरियाबंद जिला के छुरा ब्लाक के रवेली गांव का रहने वाले थे । इसकी पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है । बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आईईडी ब्लास्ट हुआ था वहां पुलिस व सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और घायल जवानों को वहां से निकालने की कोशिश की इसके बाद इनका प्राथमिक उपचार किया गया । उसके बाद हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया था । गौरतलब है कि घोर नक्सल प्रभावित तुम्बाहाका सहित आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा आईईडी व स्पाइक होल बिछाकर रखा गया है, सर्च अभियान के दौरान अब तक सौ से ज्यादा आईईडी बम के अलावा स्पाइक होल को नष्ट किया जा चुका है । सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाकर जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम एवं स्पाइक होल की लगातार तलाश की जा रही है । बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के क्रम में सुरक्षाबल के दो जवान आज गुरुवार को आईईडी की चपेट में आ गए थे, जिसमे वे जख्मी गए थे इसके बाद उन्हें रांची भेजा गया था । राजेश कुमार ध्रुव का पार्थिव शरीर कल शुक्रवार को छुरा ब्लाक के रवेली गांव पहुंचेगी । गाँव में यह खबर पड़ते ही पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home