Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने हिंदी पखवाड़ा समारोह –2023...

केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने हिंदी पखवाड़ा समारोह –2023 का आयोजन नई दिल्ली में किया

नई दिल्ली : दिनांक 27.09.2023 को हिंदी पखवाड़ा समारोह 2023 का आयोजन माननीय अध्यक्ष केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड, श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सिविल सेवाएं अधिकारी संस्थान, सभागार, चाणक्यपूरी, नई दिल्ली में निष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय तथा मानव संसाधन महानिदेशालय के सहयोग से किया गया। इस समारोह में, श्री आलोक शुक्ला, माननीय सदस्य (प्रशासन) एवं अन्य माननीय सदस्यगण, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड, श्री जे.आर. पाणिग्राही महानिदेशक, निष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय, श्री अमंद शाह, महानिदेशक,मानवसंसाधन महानिदेशालय, के साथ ही पूरे देश से पधारे प्रधान मुख्य आयुक्तगण, मुख्य आयुक्तगण,प्रधान आयुक्तगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति एवं सहभागिता ने कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की। इस अवसर पर, माननीय महानिदेशक श्री जे.आर. पाणिग्राही, निष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय, द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्डका भव्य स्वागत किया गया और अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग तथा कार्यान्वयन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस समारोह में, श्री हिमांशु वाजपेयी जी द्वारा अपनी रोचक दास्तानगोई का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया। अपने सरस काव्य पाठ से श्री अभिसार गीता शुक्ला, श्री प्रदीप तिवारी एवं सुश्री मनु वैशाली जी ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया । अखिल भारतीय स्तर पर प्रकाशित हिन्दी-पत्रिकाओं का मूल्यांकन के पश्चात पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कार विजेताओं के लिए जोरदार करतल ध्वनि से दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। इस पखवाड़ा समारोह का आयोजन पूरे जोश, उत्साह एवं गरिमा के साथ किया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय ने अपने प्रेरक संदेश मेंसभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह आग्रह किया कि वे अपने सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग निरंतर बढ़ाएं एवं हिन्दी का प्रयोग करने में, आत्म गौरव की भावना की अनुभूति करें और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। उन्होंने निष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय के द्वारा राजभाषा हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के लिए किए गए अभिनव प्रयासों एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों की भी सराहना की।

अंत में,श्री अमंद शाह, महानिदेशक,मानव संसाधन महानिदेशालय, द्वारा सभागार में उपस्थित सभी महानुभावों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।पखवाड़ा समारोह की यह यात्रा इस तरह रोचक ढंग से जारी रहते हुए संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments