Sunday, August 3, 2025
Homeनिर्वाचनकोरिया उ,मा.विद्यालयों व मतदान केन्द्रों में ई.व्ही.एम. एव व्ही व्ही, पैड का...

कोरिया उ,मा.विद्यालयों व मतदान केन्द्रों में ई.व्ही.एम. एव व्ही व्ही, पैड का प्रदर्शन 03 से 20 अक्टूबर तक

कोरिया/बैकुंठपुर : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में प्रथम चरण में ई.व्ही.एम. व व्ही.व्ही. पैड मशीनों का हाट बाजारों में प्रदर्शन कर व्यापक प्रचार/प्रसार किया गया। इसी कड़ी में 03 से 20 अक्टूबर 2023 तक उ,मा.विद्यालयों व मतदान केन्द्रों में ई.व्ही.एम. एव व्ही व्ही, पैड के प्रचार हेतु समय-सारणी तैयार किया गया है। कलेक्टर ने प्रदर्शन कार्यक्रम सम्पादन करने के लिए मास्टर ट्रेनर को नियुक्त किया है। दल क्रमांक 01 बैकुण्ठपुर के लिए प्राथमिक शाला अमरपुर के शिक्षक श्री विनय कुमार तिवारी, सीएसी सारा बी प्रा.शा. फाटपानी के श्री अशोक कुमार लोधी, दल क्रमांक 02 सोनहत के लिए शा0प्रा0शा0 किशोरी के प्रधानपाठक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं शा0प्रा0शा0 मेण्ड्रा के प्रधानपाठक श्री रमेश कुमार गुप्ता, दल क्रमांक 03 पोंडी-बचरा के लिए को प्रा0शा0 नवापारा के सहायक शिक्षक श्री मोहर लाल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सलका के व्याख्याता श्री सुशील जायसवाल को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments