भुनेश्वर मंडावी/उत्तर बस्तर कांकेर : आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को गोंडवाना समाज समन्वय समिति क्षेत्र पीढ़ापाल जिला उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सल्हेभाठ में गोंडवाना युवा प्रभाग का बैठक आयोजित किया था, जिसमे क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से मिट्ठी उठाव व धार्मिक संगठन सदस्यता बजरंग दल व ईसाई मिशनरियों द्वारा भोले भाले आदिवासियों को बहला फुसला कर अपने धार्मिक संगठनों में शामिल कर रहे है ।
जिसके विरोध में कलेक्टर महोदय कांकेर को आज ज्ञापन दिया गया है, ज्ञापन में गोंडवाना समाज समन्वय समिति ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा 5वी अनुसूची क्षेत्र पीढ़ापाल के अन्तर्गत गांवों में कुछ लोग गांव की मिट्टी को बिना गायता भूमियार के अनुमती के बिना ले जा रहे है, जो कि 5वी अनुसूचित क्षेत्र पेसा कानून एवं रुढीगत ग्रामसभा का – उल्लघन हो रहा है, तथा लगातार पीढ़ापाल क्षेत्र में बजरंग दल एवं ईसाई मिशनरीयों द्वारा क्षेत्र में समाजिक भाई चारा एवं आपसी सौहद्र को बिगाड़ने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे है । जिसमे भोले भाले आदिवासीयों भाईयों को बहला फुसला कर अपने संगठन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका गोंडवाना समाज समन्वय समिति सम्पूर्ण रूप से विरोध करता है। बजरंग दल एवं ईशाई मिशनरीयों के द्वारा 5वी अनुसुचित तथा पेसा कानून एवं रूढ़ीगत ग्रामसभा में उल्लंघन करते पाये गये तो गोंडवाना समाज क्षेत्र पीढ़ापाल के द्वारा उचित कार्यवही किया जावेंगा ।
गोंडवाना समाज समन्वय समिति क्षेत्र पीढ़ापाल ने आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक कांकेर व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिया है साथ ही प्रशासन को स्पष्ट किया गया है कि यदि आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर आपसी भाईचारा सौहार्द्र बिगाड़ने का कार्य किया जाता है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संगठन व शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से शामिल रहे गोंडवाना समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सुकचंद कांगे, युवा प्रभाग अध्यक्ष श्री सतीश नेताम, राहुल कावड़े, भुनेश्वर मंडावी, गोलू, शेखर, दशरथ कोरेटी, ललित कुमार , सरिता हिडको, लीलेश कोरेटी व भारी संख्या में क्षेत्र के गोंडवाना समाज के युवा व युवतियां उपस्थित थे ।