- गोबर पेंट निर्माण करने वाली महिला समूह को प्रदान किया 1 लाख रुपए का चेक
रायपुर : विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम ने कोण्डागांव जिले में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्राम पंचायत अड़ेगा के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने गोबर पेंट निर्माण कर रही महिला समूह को 01 लाख रुपए का चेक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गोबर पेंट इकाई की शुरुआत हुई है। निश्चित रूप से समूह की महिलाओं को गोबर पेंट निर्माण एवं बिक्री से भरपूर लाभ मिलेगा साथ ही इससे होने वाले आय से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी। इस अवसर पर उन्होंने अड़ेंगा में गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन, देवगुड़ी भवन और कंवर समाज भवन का लोकार्पण तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में प्रोजेक्टर का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रमों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर कुरैशी, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।