Wednesday, August 6, 2025
Homeराजनीतिबसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, 90 सीटों पर मिलकर लड़ेगी चुनाव 

बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, 90 सीटों पर मिलकर लड़ेगी चुनाव 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होना है जल्द ही प्रदेश में अचार संहिता भी लागू हो जाएगी । ऐसे में अब धीरे-धीरे राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय होने लगी हैं, कल 25 सितंबर 1023 को बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा) ने साथ मिलकर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है । राजधानी में कल बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में चुनावों लड़ने का एलान किया है । इस दौरान बहुजन समाज पार्टी 53 और 37 सीटों पर गोंडवाना पार्टी के चुनाव लड़ने पर सहमती बनी है ।

कहा जा रहा है की इस गठबंधन में ज्यादातर महिलाओं को टिकट दिया जाएगा संयुक्त प्रेसवार्ता कर पार्टी के नेताओं ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के लिए पार्टी के द्वार खुले हैं, पार्टी के मेनिफेस्टो में जल, जंगल और जमीन मुख्य मुद्दा रहेगा आगे उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतकर आती है तो किसी आदिवासी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा । बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन की पहली सूची आज शाम जारी कर दी जाएगी । आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने जेसीसी (जे) से गठबंधन किया था और प्रदेश में 7 सीट जितने में कामयाब हुई थी, जिसमें बसपा – की 2 और जेसीसी (जे) ने 5 सीटें जीती थी ।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments