कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 14 सितम्बर को विद्यानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 (भरतपुर-सोनहत) व 03 अंतर्गत संकुल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व मध्यान भोजन के स्व सहायता समूह एवं प्रत्येक शाला में शाला प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता के थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बीएलओ के द्वारा स्वीप सखी, नवीन मतदाता, दिव्यांगजन, नववधू सम्मान, नवीन मतदाताओं का सम्मान स्वीप सम्मेलन, स्वीप कुर्सी दौंड, रंगोली, रैली का आयोजन किया गया। संकुल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत आने वाले शाला के शिक्षकों भी सम्मिलित हूए। संकुल मुख्यालय के बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन युक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व मतदाताओं के द्वारा मतदान करने एवं लोगों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने का शपथ भी लिया गया, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार को समझते हुए मतदान को प्रथम प्राथमिकता देवें। संकुल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किये गये क्रियाकलापों को शाला स्तर पर भी संपादित किया जाना है इस बावत् उपस्थित शिक्षकों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा कुछ नवाचारी प्रयास करने का भी सुझाव दिये गये है जिससे ग्रामीण स्तर पर मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा सके।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर कोरिया व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक व बीएलओं व विकासखण्ड स्वीप नोडल के द्वारा कार्यकम का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के द्वारा आगामी विधानसभा मतदान में दिव्यॉगजन, बुजुर्गों व अन्य विशेष वर्गों को मतदान में सहायता प्रदान करने हेतु विभिन्न निर्देश समय-समय पर दिये जा रहें हैं इस प्रकार के कार्यकर्मों के आयोजन के दौरान प्राप्त दिशानिर्देशों में आम-जनों को अवगत कराया जा रहा है। जिससे मतदान के प्रति रूचि बनी रहे।