रमेश चन्द्र श्याम / बिलासपुर : विगत 24 सितंबर 2023 को मस्तुरी विधान सभा (एससी आरक्षित) क्षेत्र में एससी समाज ने सर्व आदिवासी समाज के पार्टी के नाम पर प्रत्याशी खडा करने का फैसला किया है । चुनावी कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए ग्राम पचपेड़ी (मल्हार) में एसटी – एससी समाज के सयुंक्त बैठक में श्री रिखीराम नेताम, संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा एवं जिला महासचिव सर्व आदिवासी समाज को सर्व सम्मति से सञ्चालन समित का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
इसी क्रम में रिखीराम नेताम ने सुखीराम खूंटे गुरूजी, घनश्याम खुशरो और अमृत लाल मरावी उपाध्यक्ष सीपत परिक्षेत्र युवा प्र. के साथ सीपत और खोंधरा क्षेत्र में समाज प्रमुखों से भेंट मुलाक़ात के साथ चुनावी गोठ बात शुरू किया । ग्राम टिकरीपारा – बरेली (सीपत) में श्री रामसिंह सिदार मरकाम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सीपत परिक्षेत्र एवं संरक्षक गोंड समाज खरौद राज से भेंट कर समाज से सत्ता की ओर अग्रसर करने के सम्बन्ध में चर्चा किया । आगे नवापारा (जेवरा) में श्री जयसिंह सिन्द्राम, से ग्राम जेवरा में श्री नारायण राज और श्री जनीराम मरकाम को साथ लेते हुए ग्राम खोंधरा में बठक में सम्मिलित हुए. ग्राम खोंधरा में सर्व श्री घासीराम सिन्द्राम, लोकनाथ उइके, सीताराम सिन्द्राम, बलिराम,. सियाराम चौहान, गणेशराम चौहान, श्याम सुन्दर सिंड्राम सहित कई मातृशक्ति एवं सम्मानितजन उपस्थित रहे ।