- सैनिक मंगल पांडे पाठ्य पुस्तक में राजा शंकर शाह गुमनाम
रमेश चन्द्र श्याम /रायगढ़ : जिले के एक आदिवासी बहुल ग्राम में जब सगाजनो से १८ सितम्बर के बारे में पूछा गया तो किसी ने कहा तीजा तिहार है किसी ने कहा गणेश चतुर्थी है. किसी ने इस दिन के सामाजिक महत्व को नहीं जाना यह हमारी अज्ञानता तो है ही साथ में मौजुदा शासकों / हुक्मरानों की जिसमें हमारे समाज के लोग भी शामिल हैं, की षड्यंत्रकारी सोच और उसकी कुत्सित क्रियान्वयन भी है ।
आप्रवासी लोगों ने आदिवासियों इस भू भाग के “प्रथम निवासियों” के जमीन-जायदाद और राज-पाट को न सिर्फ लुटा बल्कि उनके गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करने के बजाय कुटिलता पूर्वक सफेदी पोतकर मिटा दिया । १८५७ के अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के एक सैनिक मंगल पांडे को हमें पाठ्य पुस्तक में पढाया गया, लेकिन उसी कालखंड के राजा शंकरशाह और युवराज रघुनाथ शाह मंडावी जिन्हें तोप के मुह पर बांधकर उड़ा दिया गया इसके बलिदान को जन-मानस में उजागर नहीं किया गया । झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के गौरव गान को बच्चे बच्चे को रटाया गया लेकिन गढ़ा मंडला की वीरांगना दुर्गावती के बलिदान को भुला दिया गया, ऐसा हुआ क्यों? आदिवासियों के पास तीर और तलवार की ताकत थी लेकिन कलम की धार नहीं थी, न अब है, इसलिए आज भी हम दमित,उपेक्षित और प्रताड़ित हैं ।
देर से ही सही लेकिन समाज ने अपने पूर्वजों के शौर्य और बलिदान को याद करना प्रारम्भ कर दिया है, इसी क्रम में ग्राम छोटे मुडपार तहसील खरसियां जिला रायगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने गोंड़ राजे शंकर शाह और युवराज रघुनाथ शाह को उनके बलिदान दिवस १८ सितम्बर पर उन्हें आदरांजलि अर्पित की ग्राम छोटे मुडपार खरसिया-डभरा मुख्य सड़क पर स्थित है । कार्यक्राम का आयोजन गाँव के दो एकड़ भूमि पर पारंपरिक रूप से काबिज बुढादेव ठाना पर था लेकिन अप्रत्याशित वर्षा के कारण गाँव के सामुदायिक भवन में स्थानान्तरित किया गया, इस अवसर पर श्री भगवान सिंह रावटे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और श्री विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव ने “समाज सत्ता की ओर अग्रसर अभियान” के तहत क्षेत्र के लोगों को जागृत और प्रेरित किया । क्षेत्र के सम्मानित सगाजनो ने भी उत्साह पूर्वक आगामी विधान सभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज की ओर से प्रत्याशी खड़ा करने पर सहमति प्रदान किया ।
आयोजन में रायगढ़, सकती, जांजगीर चाम्पा तथा बिलासपुर जिले के सम्मानित सगाजन शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से सर्वश्री / श्रीमती सोमती सिदार जिला अध्यक्ष रायगढ़ महिला प्रभाग, दिजोरी सिदार जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग रायगढ़, मीनाकुमारी पूर्व सरपंच, कु. मोनिका सिदार, कु. कविता नेताम, चित्रा राठिया, सुनीता सिदार, तरुण नेताम महासचिव छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा, श्यामलाल जगत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा डिग्रीलाल सिदार, जनक राम राठिया सचिव ठाकुर देव ट्रस्ट चंद्रशेखरपुर एडू, डॉ. विक्रम सिंह राठिया, डी.के. नागरे, गणेशी चाँद मरावी, लालचंद क्षत्री, पीला राम नेताम, कैलाश सिदार, राजू, दुर्गेश राठिया, महेत्तर सिंह, राजकुमार नेताम, रथराम जगत, बोधराम जगत, बलवंत सिंह जगत, रायसिंह सिदार, अरविन्द जगत सहित क्षेत्र के कई सम्मानित सगाजन, मात्री शक्ति और युअव शक्ति उपस्थित रहे ।
बिलासपुर से रमेशचंद्र श्याम कार्यकारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के साथ सर्वश्री प्रेमसागर मरकाम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा, समय सिंह गोंड़ बिलासपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा, राजेन्द्र सिंह मरकाम जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा फेकन सिंह मरावी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
श्री वीरसिंह नागेश जिला अध्यक्ष रायगढ़, ने कार्यक्रम का संचालन किया, आभार प्रदर्शन श्री भवानी सिंह सिदार अध्यक्ष पुसौर ब्लाक ने किया ।
इस अवसर पर बुढादेव ठाना परिसर में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।