Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमसर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में जबलपुर कुण्डम थाना का किया घेराव...

सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में जबलपुर कुण्डम थाना का किया घेराव किया 

  • समाज ने दी चेतावनी उचित कार्यवाही नही होती है तो दो दिन बाद पुनः उग्र अंदोलन किया जायेगा

राजेश धुर्वे/जबलपुर मध्यप्रदेश : सर्व आदिवासी समाज ने जबलपुर कुण्डम में बघराजी पंचायत के द्वारा आज थाना घेराव किया गया । जिसमें आदिवासी समाज के व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा गया है, और उस के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए पर उनका कोई सुनवाई नहीं हुआ और उनको डरा धमका कर भागा दिया गया था, उसके बाद दूसरे महिलाओ के द्वारा फॉर्म हाउस में जाकर सच्चाई की पता करने के लिए एकत्रित हुए थे ।

उस दौरान सौ नम्बर बुलाकर महिलाओ को ही सौ नम्बर पर बैठा कर ले जाया गया । साथ ही उस पीड़ित परिवार की कुछ भी सुनवाई या रिपोर्ट दर्द नहीं किया गया और प्रशांत द्विवेदी के द्वारा उल्टा केस चोरी के जुर्म में लगा दिया गया है , उस पीड़ित परिवार के न्याय के लिए सर्व आदिवासी समाज एव समस्त संगठन के द्वारा एक दिवसीय थाना घेराव किया गया जिसमें आरोपी के ऊपर एससी/एसटी एक्ट के तहत जल्द से जल्द उचित कार्यवाही किया जाए । यदि दो दिन के अंदर कर्यवाही नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज के द्वारा तीसरा दिन उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर होगा ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments