Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतरमेश बिधूड़ी ने भरी संसद में बसपा दानिश अली को दिया गालियां,...

रमेश बिधूड़ी ने भरी संसद में बसपा दानिश अली को दिया गालियां, क्या यहीं है नई संसद की गरिमा

नई दिल्ली : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली को शुक्रवार को भरी संसद में गालियां दे रहा है क्या नई संसद की यहीं गरिमा है । बिधूड़ी का विडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है, क्या भाजपा के कार्यकाल में यही देखना रह गया था । उधर दानिश अली ने कहा है कि अगर लोकसभा के भीतर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह भारी मन से सदन की सदस्यता छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं। उन्होंने – पीटीआई भाषा के साथ बातचीत में यह भी कहा कि संसद के भीतर उनके खिलाफ हेट स्पीच (नफरती बयान) की गई है ।

दानिश अली ने बिधूड़ी पर संसद के अंदर उन्हें गालियां देने और आतंकवादी कहने का आरोप लगाया है। बिधूड़ी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर विपक्ष के कई सांसदों ने साझा किया है। स्पीकर ने बिधूड़ी के भाषण पर उन अंशों को संसदीय रिकॉर्ड से काटने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि बिधूड़ी के खिलाफ किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है । आपको बता दे की कल राहुल गांधी सांसद दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। उनके साथ केसी वेणुगोपाल और इमरान प्रतापगढ़ी भी थे। दानिश अली ने कहा, जब एक संसद सदस्य के साथ संसद के भीतर ऐसा हो सकता है, तो एक आम नागरिक और एक मुसलमान के साथ क्या हो रहा होगा। बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दल लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को बहुत जल्द पत्र लिखकर यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजने के लिए आग्रह किया करेगें ।

संसद में अभद्र टिप्पड़ी पर बिधूड़ी को भाजपा ने नोटिस दिया है..

बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी फटकार लगाई है। बिरला ने शुक्रवार को बिधूड़ी को नोटिस जारी कर भविष्य में ऐसे आचरण की पुनरावृत्ति न होने की कड़ी चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा ने भी बिधूड़ी को नोटिस जारी कर पूछा है कि इस तरह के असंसदीय व्यवहार के लिए क्यों न उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं, दानिश ने मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments