Wednesday, January 8, 2025
Homeलेखकांग्रेस बीजेपी पार्टी से जुड़ने के क्या क्या फायदे हैं,, : कन्हैया...

कांग्रेस बीजेपी पार्टी से जुड़ने के क्या क्या फायदे हैं,, : कन्हैया वसुनिया 

कड़वी सच्चाई 

कांग्रेस बीजेपी पार्टी से जुड़ने के क्या क्या फायदे हैं,,

अक्सर आप सब आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता भली भांति जानते हैं,, कि हमारे आदिवासी भाई बंधु क्यों आदिवासी पार्टियों से अपनी दूरी बनाते नजर आ रहे हैं,,

क्योंकि अब हमारे आदिवासी भाई बंधु भी ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं,,

अपनी बची कूची जिंदगी को ऐशो आराम और अय्यासी में जीना चाहते हैं,,

समाज की जो पार्टियां बनी हुई हैं,, BTP, GGP,BAP,,

इन सब पार्टियों में फ्री की दारू नही मिलती हैं,,

फ्री का हड्डी चूसने वाला खाना नही मिलता हैं,,

और साथ में अय्यासी करने के लिए रूम सर्विस पटनार नही मिलता हैं,,

इसीलिए हमारे आदिवासी भाई बंधु अब सीधे कांग्रेस बीजेपी पार्टी से जुड़ने लग गए हैं,,

फ्री का हड्डी खाना पीना,, अय्यासि सर्विस वाले रूम,,

और घूमने के लिए लग्जरी कार मिल जाती हैं,,

साथ में बोनस के रूप में चंद रुपयों की गड्डी,, 

इन सब के चक्कर में हमारे लोग ,, हमारे ही समाज को कमजोर कर रहे हैं,,

धोखा दे रहे हैं,, 

आखिर क्या चाहिए हमारे लोगो को,, इन सब सुविधा के होते हुए,,

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन,, नाम तो सुना ही होगा,,

इस संगठन के बड़े बड़े दिग्गज कार्यक्रता भी समाज की आंखों में धूल झोंक कर काग्रेस बीजेपी की पार्टी में जुड़कर चुप चाप अपना काम कर रहे हैं,,

और जब वही कार्यकृता सामाजिक मंच पर चढ़ता है तो वहा से उसके भाषण में कांग्रेस बीजेपी पार्टी की बुराइयों के अलावा कोई शब्द ही नहीं निकलेगा,,

मंच पर चढ़कर जोर जोर से चिल्लाते हुए बोलेंगे,, की 70 साल से कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तो हमारे आदिवासी भाइयों के लिए क्या किया,,

बीजेपी पार्टी पिछले 20 सालो सत्ता में आई तो इसने भी हमको क्या दिया ,, 

कुल मिलाकर ये लोग समाज को सामाजिक मंच पर चढ़कर जो भाषण देते हैं,, वहा से इनको मूंह से जो भी वाणी निकलती हैं,, वह सब खोखली निकलती हैं,,

समाज को इन सब पार्टियों की सुविधा से दूर रखकर ये लोग खुद उन पार्टियों से जुड़कर खुद राजा बनना चाहते हैं,,

और चिल्ला चिल्ला कर कहते है कांग्रेस बीजेपी धोखा है ,, इन सब पार्टियों से आप मत जूडो इनसे जुड़कर आपके हर काम को कर देंगे यही हमारे लिए मोका है,,

तुम लोग चुटिया बन जाओ,, हम आपके वोट के माध्यम से राजनीति में जुड़ते रहेंगे,, और आपको इन पार्टियों से जिंदगी भर दूर रखेंगे,,

नेताओं का सीधा संपर्क हो हमसे,, हम काम करेंगे सिर्फ इन पार्टियों के नक्शे कदम से,,,,

तुम सब भीड़ बनो,, हमारे लिए,, 

हम लोग जुड़ रहे कांग्रेस बीजेपी पार्टी से तुम्हारे लिए,,

इतने हरामख़ोर हैं हमारे ही लोग,,

अगर हमारे लोगो को अगर राजनीति ही करना है तो इनको हमारे आदिवासी समाज की पार्टियों से ही जुड़ना चाहिए,, ताकि की ये लोग भी हमारे आदिवासी समाज की बुलंद आवाज बनकर समाज को पैसा एक्ट का सीधा फायदा जमीनी स्तर से ही दिला सके,,

पर ये लोग समाज की पार्टी को समर्थन नहीं देते है,,

और चुपके चुपके कांग्रेस बीजेपी पार्टी से जुड़ जाते हैं 

और कहते हैं मंच पर चढ़कर की हम समाज सेवा कर रहे हैं,,

इसे धोखेबाज लोगो को पहचानना चाहिए,,

और इनको सबक सिखाना चाहिए,,,,

ताकि कल से हमारे लोग इन घर की पार्टियों से ही अपना ताल्लुक बना सके,,

सही मायने में तो ये BTP,GGP, BAP वाले लोग ही सच्चे समाज सेवी है,,

जो खुलकर राजनीति भी कर रहे हैं और समाज को मजबूती भी प्रदान कर रहे हैं ।

Writer KANHAIYA VASUNIYA MO. NO. 9340984190

आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता मध्यप्रदेश 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home