Sunday, August 24, 2025
Homeरीति-रिवाज"आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़" वार्षिक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 30 सितंबर...

“आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़” वार्षिक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 30 सितंबर को

जितेन्द्र नेताम (धमतरी) : अत्यंत हर्ष के साथ आपको सूचित किया जा रहा है कि प्रदेश स्तरीय “जोहार आदिवासी कला मंच छ. ग.” के तत्वाधान में वार्षिक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम नगरी (जिला-धमतरी) में आयोजन किया जाना है। जिसमें आदिवासी समाज के प्रतिभावान व्यक्तियों, कलाकारों, छात्रों का सम्मान किया जाना है। जिसमें सभी विद्या के कलाकार, कलमकार, सोशल मीडिया एक्टर, व्यवसायी, खेल, पत्रकारिता, सर्वोच्च अंक से 10वी, 12वी उत्तीर्ण, प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयन तथा नवाचार प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक निम्नलिखित फॉर्मेट में सम्मान प्रभारी तक पहुंचा कर अपना नाम पंजीयन कर सकते हैं। 

सम्मान हेतु फार्मेट-

1. पूरा नाम-

2. पिता का नाम-

3. निवास-

4. सम्पर्क माध्यम-

5. कला के क्षेत्र/विधा-

6. विशेष उपलब्धि-

सम्मान प्रभारी – श्रीमान कमलेश मांझी जी (कवि, उद्घोषक)- मोबाइल नम्बर – 6264587371, 9303471770

टीप- 

1.इस सम्मान समारोह में आदिवासी समाज के प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी जाएगी । 

2. चयन होने पर सूचना आपको भेजी जायेगी। 

3. पंजीयन हेतु अंतिम तिथि का विशेष ख्याल रखें।

 आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़.

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments