Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतनीट पीजी 2023 का क्वालीफाइंग कटऑफ घटाकर शून्य कर दिया है

नीट पीजी 2023 का क्वालीफाइंग कटऑफ घटाकर शून्य कर दिया है

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसिल कमेटी ने पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट पीजी 2023 का क्वालीफाइंग कटऑफ घटाकर शून्य कर दिया है, इस आदेश से पहले तक नीट पीजी 2023 में सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ पर्सेटाइल 50, सामान्य पीडब्ल्यूबीडी के लिए 45 और एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 40 था । स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले के बाद एमसीसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है, आईएमए ने इसका स्वागत किया, वहीं डाक्टर समुदाय के बड़े वर्ग ने इसका विरोध करना भी शुरु कर दिया है । इस नोटिस के बाद बवाल मच गया है फेडरेशन आफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फैइमा) ने फैसले का विरोध किया है । अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि कोई अभ्यर्थी माइनस में भी अंक हासिल करता है, तो भी वह विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकता है , इससे सीटों की बिक्री अधिक होगी ।

बता दे की इस आदेश के बाद नीट पीजी काउंसलिंग 2023 का तीसरा राउंड शुरु कर दिया गया, जल्द ही काउंसलिंग के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग फिर से शुरू होगी । जो उम्मीदवार नए सिरे से पात्र हो गए हैं वे काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जिसका पहले से ही रजिस्टर्ड है वह अब सीधे चॉइस में करेक्शन कर सकेंगे । आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से पसेंटाइल घटाने की मांग की थी, जिससे अधिक से अधिक संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर पीजी में एडमिशन ले सकें और पीजी की एक भी सीट खाली नहीं रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments