चेन्नई : तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने पर सवाल उठाए हैं । स्टालिन ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू को इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वो एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं । उदयनिधि स्टालिन ने तंज कसा और पूछा, क्या इसे ही हम सनातन धर्म कहते हैं, उन्होंने मदुरै में कहा कि हम इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे ।