समय लाल उदय /केल्हारी -: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत 18 सितंबर 2023 को गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लाक इकाई केल्हारी जिला -एमसीबी छत्तीसगढ़ के द्वारा महाराजा शंकरशाह मंडावी एवं कुंवर रघुनाथशाह मंडावी जी का 166 वां शहादत दिवस कार्यक्रम ग्राम बाला महादेवपुर समुदायिक भवन में मनाया गया इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सुरुआत गांव के वरिष्ठ बुद्धिजीवी समाजसेवी, बुजुर्ग सियान, मितानिन, युवा- युवतिशक्तयों नन्हे-मुन्ने बच्चों के मौजूदगी में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला-एमसीबी छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष , मान. वीरसिंह उईके जी के द्वारा महाराजा शंकरशाह मंडावी एवं कुंवर रघुनाथशाह मंडावी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व हल्दी चावल के तिलक लगाकर की गई।
इस ऐतिहासिक पेनांजलि व जनचेतना कार्यक्रम में मान. जिलाध्यक्ष वीरसिंह उईके जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से मानव जीवन में शिक्षा के महत्व ट्रायबल समुदाय में शिक्षा के स्तर , गुणवत्ता, शिक्षा नीति व संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। वहीं इस संगठन के जिला महासचिव मान. गोरेलाल मरकाम जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनजाति समुदाय के युवा पीढ़ी के लोग लगातार शिक्षा के ओर ध्यानाकर्षित न करके नशा व अशिक्षा की ओर जा रहे हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से समाज को नशा के होने वाले दुष्परिणाम को विस्तार पूर्वक से अवगत कराये साथ ही नशा मुक्ति हेतु शपथ भी दिलाई गई । एवं साथ ही गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन व उपस्थित समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों द्वारा शिक्षा, संस्कृति, अपने वास्तविक इतिहास व ट्रायबल समुदाय में जकड़ी हुई अंधविश्वास, कुप्रथा , कुरीतियों से मुक्त कर एक सशक्त सुदृढ़, एक अच्छा समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान हेतु समाज को प्रेरित किए।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता रामनरायण पवाले जिला उपाध्यक्ष एमसीबी एवं संचालन अभिषेक यादव ब्लॉक अध्यक्ष केल्हारी द्वारा किया गया।जिसमे में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि जीएसयू एमसीबी के जिला अध्यक्ष वीरसिंह उईके जी, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम एवं विशिष्ट जिला महासचिव शिवशंकर पोया जी, जिला सचिव गोरेलाल मरकाम जी, जिला कोषाध्यक्ष सोनिया पोया जी, जिला मीडिया प्रभारी समयलाल उदय जी, जिला लिंक ऑफिसर हरिश आयम जी, जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह नेटी जी,एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हंसवती श्याम जी,सुरेश पावले ब्लॉक उपाध्यक्ष मनेद्रगढ़ साथ ही इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सैकड़ों मातृशक्ति पितृशक्ति युवा- युवतिशक्तियों व नन्हे-मुन्ने बच्चों सयानों एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के पंचायत पधाधिकारी एवं सदस्यो की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के अंत में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला-एमसीबी के जिलाध्यक्ष के अनुशंसा पर गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लाक इकाई केल्हारी का पुनर्गठन, नये साथियों का नियुक्ति किए जिसमे विजय पवाले को ब्लॉक उपाध्यक्ष केल्हारी, अमोल पोया ब्लॉक महासचिव और प्रदीप मरपच्ची को ब्लॉक सचिव बनाया गया व वर्तमान कार्यविधि एवं आगामी कार्ययोजना , पर समीक्षा करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।