Sunday, January 18, 2026
Homeगोंडवाना स्टूडेंट यूनियनशा. उच्च. मा. विद्यालय जमगहना में 11वीं,12वीं के विद्यार्थियों को भूगोल की...

शा. उच्च. मा. विद्यालय जमगहना में 11वीं,12वीं के विद्यार्थियों को भूगोल की किताबें वितरण किया गया

मनोज कमरो/ जमगहना(बैकुण्ठपुर) कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगहना में भूगोल विषय का होमवर्क करके नहीं आने का कारण और किताब नहीं होने की जानकारी होने पर विषय शिक्षक श्री मनोज कुमार सिंह कमरो ने जिन छात्र-छात्राओं के पास किताब नहीं थी उन्हें किताब प्रदान करने का निर्णय विषय शिक्षक ने लिया ।

जिनके पास किताब नहीं थी उन सबकी सूची व संख्या मंगवाई गई थी,दिनाँक 19.09.2023 को 11वीं,12वीं के छात्र -छात्राओं को पुस्तक वितरण के लिए विद्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा देकर भूगोल विषय के व्याख्याता श्री कमरो के द्वारा विद्यार्थियों की किताबें प्रदान की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन व मोटिवेशन वरिष्ठ व्याख्याता श्री एल. आर. रंतेश सर् ने किया, व्याख्याता एहसान उल हक ने भी छात्रों को संबोधित किया । श्री रंतेश जी ने श्री कमरो के द्वारा किये गए कदम को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कमरो सर् शिक्षकीय दायित्व के अलावा समाज सेवक भी हैं कोया पुनेम गोंडवाना महासभा इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं। तथा एशिया का एक मात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक म. प्र.के ऑफिसियल कार्यक्रम “विश्व आदिवासी दिवस”9अगस्त 2022 को ऑनरेबल गेस्ट के रूप में संबोधित कर चुके हैं ,विद्यालय की हर गतिविधियों में सहभागिता निभाते हैं साथ ही विद्यालय के योग शिक्षक का भी दायित्व निभा रहे हैं ।

प्रति सप्ताह शनिवार को योगाभ्यास कराने के उपरांत सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए अंकुरित चने व गुड़ की व्यवस्था श्री कमरो अपने खर्च से करते हैं। इससे पूर्व शनिवार को विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यालय में कम रहती थी योगाभ्यास व चने गुड़ की व्यवस्था होने पर अब विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी है जो विद्यालय व छात्र हित में अच्छी पहल साबित हो रहा है, कार्यक्रम में सभी विद्यालय स्टाफ मौजूद थे, अंत में कार्यक्रम का आभार व समापन व्याख्याता श्री डी. के. दुबे सर् ने किया ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments