मनोज कुमार मरावी/ बिलासपुर : गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा शंकर शाह मंडावी पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी की 166 वीं बलिदान दिवस पर गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर के द्वारा कोंहेर गार्डन में सभा आयोजित कर छत्तीसगढ़ राज्य आयुर्विज्ञान चिकत्सा संस्थान में हजारों मरीजों को फल वितरण किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में तिरुमाय गोमती मरकाम जी राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रही ।
कार्यक्रम की शुभारम्भ महापुरषों की छाया चित्र पर माल्यार्पण ,हल्दी चावल का टीका लगाकर किया गया तत् पश्चात मुख्य अथिति गोमती मरकाम जी ने महापुरषों की कुर्बानी ,एवं जीवनी पर संछिप्त में प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि के हाथो से मरीजों को फल वितरण का सत्र शुरुवात किया गया। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बिलासपुर के द्वारा इस एतिहासिक और मानव कल्याण का कार्य बहुत उत्साह पूर्ण रहा । फल वितरण के दौरान जी एस यू के कार्यकर्ताओं ने मरीजों से चर्चा कर फल दिए सभी मरीजों ने सरहना और आशीर्वाद देते हुए ऐसे ही मानव कल्याण कार्य करते रहने के लिए अपील की ।
इस बलिदान दिवस के अवसर पर गोमती मरकाम राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भारत, मनोज कुमार मरावी प्रदेश महासचिव GSU छत्तीसगढ़, रामकुमार श्याम जी प्रदेश संयोजक, शारदा मरकाम जी ,देवांश मरकाम जी,संजू श्याम जिला अध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बिलासपुर, स्वप्निल मानस मनी मरावी जिला उपाध्यक्ष , सोन मती उइके जिला सचिव , संतोष मरावी ,पंकज chhedaiha ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा, रानू पोरते , जया पेंड्रॊ, हरीश उदय एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।