रायपुर/बलौदाबाजार/ विगत दिनांक 11 सितंबर 2023 को साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा बरातू राम ध्रुव आत्मज श्री मंतराम ध्रुव, ग्राम टेकारी, जिला बलौदा बाजार-भाटापारा को हिंदी विषय में “जयनंदन की कहानियों में जीवन-मूल्य” शीर्षक पर डाॅक्टर ऑफ फिलॉसफी (पी-एच.डी.) की उपाधि प्रदान की गई। इन्होंने अपना शोध कार्य डाॅ. मधुलता बारा, एसोसिएट प्रोफेसर, साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। डाॅ. बरातू राम ध्रुव रविशंकर विश्वविद्यालय से ही एम.फिल. हिंदी भी किया है। इस उपाधि से ध्रुव ने सभी आदिवासी समाज और अपने गांव को गौरवंतित किया है ध्रुव अपने क्षेत्र से पी-एच.डी. उपाधि प्राप्त करने वाले चुनिंदा लोगों में से एक है । आदिवासी समाज के सभी संगठनों ने ध्रुव को उनके उज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी है ।