- जिले के सभी 1473 आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
- मेहंदी लगाकर महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का लिया संकल्प
- श्रृृंगार की सामग्री चूड़ी, बिंदी का प्रयोग करते हुए दिया गया मतदान का संदेश
- परिजात के फूलों से बनाई गई स्वीप की खुबसूरत रंगोली
राजनांदगांव / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मेहंदी लगाकर महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। श्रृृंगार की सामग्री चूड़ी, बिंदी का प्रयोग करते हुए मतदान का संदेश दिया गया। परिजात के फूलों से स्वीप की रंगोली बनाई, रंग-बिरंगे खुबसूरत फूलों से स्वीप की रंगोली सजाई। शत-प्रतिशत मतदान बनेगा राजनांदगांव का अभिमान के पोस्टर के साथ स्वीप के मास्कोट चुनई चिरई का चित्र भी बनाया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि जिले के सभी 1473 आंगनबाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं को मतदान के लिए जागृत करने पोस्टर बनाकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में चस्पा किए गए। उल्लेखनीय है कि पोस्टर के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान बनेगा राजनांदगांव का अभिमान, लक्ष्य 100 प्रतिशत मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, देश के विकास में दे अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्दों में महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने चूड़ी, बिंदी एवं अन्य श्रृंगार सामग्री से मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन एवं नारे लिखे गए। इस दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।