आर एन ध्रुव/ धमतरी : आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट द्वारा निर्मित माता की बगिया का लोकार्पण कार्यक्रम आदिशक्ति मां अंगारमोती प्रांगण गंगरेल, धमतरी में बड़ी धूमधाम से विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए नर्तक दलों के सुंदर प्रस्तुति, आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर विधानसभा क्षेत्र ,संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्षता श्री जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल, विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र,उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़, श्री शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज धमतरी,श्री लखनलाल ध्रुव थे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव श्री आर एन ध्रुव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शोरी जी ने कहा कि माता जी के बगिया बन जाने से श्रद्धालु गण माता जी के दर्शन तो करेंगे ही साथ में माता की बगिया में रंग-बिरंगे फूलों को देखकर मन को अभूतपूर्व शांति मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी ने कहा कि चवर, बटरेल, कोलरमा जैसे पचपन आदिवासी बाहुल्य गांव डूबने से छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी गंगरेल बांध का निर्माण हुआ है। व्यवस्थापन के तहत डुबान क्षेत्रवासियों के साथ सबको आशीर्वाद प्रदान करने वाली बहुत ही तेज तीक्ष्ण प्रभावशाली मां अंगारमोती को गंगरेल में सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किए गए स्थान में सामाजिक जनों द्वारा विराजित किया गया है। तब से लेकर आज तक माता की महिमा दूर-दूर तक फैल रही है। हम सबको मिलकर व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जीवराखन लाल मरई जी द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि मां अंगारमोती प्रांगण क्षेत्र के विकास हेतु हम सबको मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सहसचिव ढालूराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम, सरजूराम परते,डॉ. ए.आर. ठाकुर, हुलारसिंह कोर्राम, नकुल नेताम, विष्णु नेताम, मानसिंह मरकाम ,अर्जुन सिंह कोर्राम, पुजारीगण ईश्वरसिंह नेताम, सुदे सिंह मरकाम, तुकाराम मरकाम, श्रीमती शशि ध्रुव, श्रीमती बुधनतीन नेताम, श्रीमती नंदा ध्रुव, शिवकुमार कुंजाम, लाल सिंह चंद्रवंशी, गेवाराम नेताम, सेन कुमार मंडावी, धीराज ध्रुव, जयराम ध्रुव, नरसिंह, बहूरसिंह मरकाम, काशीराम, कुलंजन सिंह मंडावी, ललित ठाकुर, चिंताराम मरकाम, हरिश्चंद्र मंडावी, नरेश कुमार छैदैहा, भावंत ध्रुव,परसादी राम चंद्रवंशी ,टीकम गंगेश, जगमोहन कुंजाम, मनीष ध्रुव, त्रिलोक नेताम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक अनुपस्थित थे।
कार्यक्रम में ग्राम मरादेव का करमा नृत्य, आदिवासी नर्तक दल बेंद्रा नवागांव, रुद्रेश्वर आदिवासी युवा समिति रुद्री, बठेना, जय मां अंगार मोती रेला पाटा संबलपुर द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य को सबने सराहा।