- निर्माण कार्यों में नहीं होनी चाहिए लापरवाही
- कलेक्टर ने स्वीकृत अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने ली सभी निर्माण एजेंसी से संबंधित अधिकारियों की बैठक
राजनांदगांव/ 15 सितम्बर 2023 : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण सेतु सहित अन्य निर्माण विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है, उसे हर हाल में शुरू करें और जो कार्य निर्माणाधीन है उसे पूर्ण करें। कलेक्टर ने स्वीकृत निर्माण कार्यों में प्रगतिरत कार्य, अप्रारंभ कार्य के आधार पर अधिकारियों से चर्चा कर सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों के जीर्णोद्धार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शासन द्वारा विभिन्न योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न निर्माण कार्यों के साथ ही सांसद एवं विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों से संबंधित होती है, ऐसे में इन निर्माण कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणाओं और स्वीकृत कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किये गये घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और जो कार्य अप्रारंभ है उसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क सहित अन्य निर्माण संबंधी विभागीय अधिकारियों को अपने अपने स्तर पर सतत निगरानी रखते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण करने कहा है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता सहित निर्माण से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकासखंड स्तर के सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारी जुड़े रहे।