- गिरदावरी कार्य को त्रुटि रहित एवं सावधानीपूर्वक करें – कलेक्टर
- कलेक्टर ने किसानों के खेत में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का किया सत्यापन
- गिरदावरी कार्य का सत्यापन करने पेण्ड्री और तुमड़ीबोड़ पहुंचे कलेक्टर
राजनांदगांव /15 सितम्बर 2023 : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कल राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री और डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड़ के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का सत्यापन किया। कलेक्टर ने मौके पर खेतों में लगाए गए फसल और पटवारी द्वारा दर्ज गिरदावरी कार्य का मिलान कर गिरदावरी कार्य की पारदर्शिता की जांच की। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य को 1 अक्टूबर 2023 के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए और इसे समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गिरदावरी कार्य का मुख्य उद्देश्य किसान द्वारा लगाये गए फसल व रकबा का गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबा का सत्यापन करना है। नियमानुसार पटवारी द्वारा मौके पर जाकर खेतों में किसानों द्वारा बोई गई फसल का सत्यापन किया जाता है। गिरदावरी कार्य के आधार पर धान खरीदी, शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि, शासन से मिलने वाली योजना का लाभ किसानों को मिलता है। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे गिरदावरी कार्य को पारदर्शिता एवं ईमानदारीपूर्वक करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री के किसान श्री नन्दा, श्री दसरू, श्री अशोक, श्री संदीप और श्री भोगेश्वर के खेत में लगी फसल का मौके पर गिरदावरी से सत्यापन किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड़ के किसान श्री हर्ष पींचा के खेत में भिंडी और धान की फसल को गिरदावरी से मिलान किया गया। तुमड़ीबोड के किसान श्री अश्वनी वाघमारे के खेत में कोई भी फसल नहीं लगी पाई गई। इसे मौके पर ही गिरदावरी से मिलान किया गया। गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन कुमार, तहसीलदार घुमका श्री सोमित मेरिया, तहसीलदार डोंगरगांव श्री प्यारे लाल नाग, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार, किसान मौके पर उपस्थित थे।